कथित अस्पताल में जाँच करने गयी टीम ताला देख लौटी

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(कंपिल)कथित अस्पताल दीप्ती मैटरनिटी होम पर कार्यवाही के नाम पर लीपापोती की जा रही है| दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी कथित अस्पताल पर कोई कार्यवाही नहीं हो सकी। रविवार को ड्रग इंस्पेक्टर के साथ उनकी टीम अस्पताल में जाँच करने आयी तो अस्पताल में ताला लटका देख वापस लौट गयी|
ड्रग इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने अपने साथी लिपिक सुनील कुमार के साथ दीप्ति मैटरनिटी होम पर छापा मारा। यहां पर ताला लटकता देख टीम कोई कार्यवाही नही कर सकी। पड़ोसियों से जानकारी की तो बताया कि मुन्नाभाई डॉ० नीरज ताला लगाकर कही चला गया है। ड्रग इंस्पेक्टर बिना कार्यवाही किये हुए वापस लौट गए। विदित है कि लगभग दो सप्ताह पूर्व इसी अस्पताल से कुछ दूरी पर नवजात बच्ची का शव बरामद हुआ था। जांच के दौरान अफसरों की टीम को किसी भी प्रकार के अभिलेख उपलब्ध नहीं कराये गए। मौके पर मौजूद कथित चिकित्सक नीरज कुमार से शैक्षिक प्रमाणपत्र, मेडिकल स्टोर का लाइसेंस और एक्स-रे मशीन व पैथोलॉजी के पंजीकरण आदि मांगा तो उसने अभिलेख उपलब्ध न होने की बात कही थी। जाँच के बाद टीम ने अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी थी लेकिन अवैध अस्पताल न तो सील किया गया था और न ही कथित चिकित्सक पर कोई कार्यवाही की गयी।
औषधि निरीक्षक ने बताया जब तक गेट नही खुलेगा हम लोग कोई कार्यवाही नही कर सकते। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में ताला तोड़ा जा सकता है। हम लोग डीएम को अवगत कराएंगे। उनके निर्देश पर ही अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।