एक क्लिक पर योगी और मोदी कट कुर्ते

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन धार्मिक सामाजिक

मथुरा:मथुरा स्थित दीनदयाल धाम के उत्पादों का लोहा अब दुनिया मानेगी। विश्व पटल पर चमकने की शुरुआत होने जा रही है। जल्द ही ऑनलाइन मार्केट की दिग्गज कंपनी एमेजॉन पर ये उपलब्ध होंगे। एक क्लिक पर घर बैठे ऑर्डर किए जा सकेंगे। योजना का पूरा खाका खींचा जा चुका है। बस शुरुआत होनी बाकी है। यानि अब आप जल्द ही घर बैठे योगी और मोदी कट कुर्ते भी पहन सकते हैं। इसके अलावा गोमूत्र और आयुर्वेदिक दवाई भी ऑनलाइन मंगवा सकते हैं।
ई-शॉपिंग का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बात को स्वदेशी उत्पाद बनाने वाले लोग समझने लगे हैं। इस प्लेटफॉर्म से अब दीनदयाल धाम भी जुड़ गया है। उसके उत्पाद एमेजॉन पर बिकने की तैयारी में हैं। दीनदयाल धाम उद्योग केंद्र प्रभारी घनश्याम दास गुप्ता ने बताया कि ग्राहकों द्वारा काफी समय से यह डिमांड की जा रही थी। उद्योग केंद्र में बनने वाले कपड़े और औषधि को ऑनलाइन कर दिया है।
नगला चंद्रभान स्थित दीनदयाल धाम में बनने वाले कुर्ता पाजामा सहित 10 तरह के कपड़े बनाए जाते हैं। इसके अलावा गोमूत्र से कई तरह के औषधीय उत्पाद तैयार किए जाते हैं। जिन्हें पैकिंग के माध्यम से अपने सेंटर दिल्ली, देहरादून, पिथौरागढ़, ग्वालियर, भोपाल, जयपुर, कुरुक्षेत्र, कानपुर, इलाहाबाद आदि दर्जनों शहरों में भेजा जाता था।
जहां पर मोदी और योगी कट कुर्तो की अच्छी डिमांड थी, वहां की डिमांड को देखते हुए अब यह कदम उठाया गया है। यह सेवा अगले महीने शुरू हो जाएगी। पहली किश्त में 10 आइटम ऑनलाइन मिलेंगे। सभी आइटम उसी रेट पर मिलेंगे, जो दुकान पर मिलते हैं। ग्राहक को कोरियर चार्ज देना होगा।
15 रुपये से शुरू उत्पाद : गुप्ता के मुताबिक, यहां 15 रुपये से लेकर 520 रुपये तक का सामान मिलता है। जिसमें 10 तरह के कपड़े होते हैं और 30 उत्पाद गोमूत्र से बने हुए होते हैं। कपड़े और गोमूत्र से बनने वाले उत्पाद के लिए क्षेत्र की महिलाएं काम करती हैं।