खबर का असर: सीएचसी पंहुची मच्छर मारने की दवा,छिड़काब शुरू

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(राजेपुर)बाढ़ प्रभावित गाँवों में मच्छरों का प्रकोप है| जिसके चलते ग्रामीणों को गम्भीर बुखार मलेरिया आदि फ़ैल रहा है| सड़ रहे पानी में पैदा हो रहे लार्वा से मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है| जिस पर बीते दिन ही जेएनआई ने एक खबर ग्रामीणों की समस्या पर प्रकाशित की थी| जिस पर असर हुआ और सीएचसी पर दवा और छिडकाव की मशीन आ गयी| कई जगहों पर छिड़काब भी किया गया|
बीते दिन जेएनआई ने फाइलों में फ़ैल रही मच्छर मारने की दवा,पनप रहा मलेरिया शीर्षक पर खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी| जिसके चलते ग्रामीणों की समस्याओ को प्रमुखता से प्रकाशित किया था| जिस पर तत्काल संज्ञान लिया गया| शुक्रवार को 20 लीटर मच्छर मारने की दवा सीएचसी पंहुच गयी| इसके साथ ही छिडकाव की मशीन भी आ गयी| वही आज थाना राजेपुर में दवा का छिडकाब किया गया|
सीएचसी अधीक्षक डॉ० प्रमित कुमार ने बताया कि लगभग 20 लीटर दवा मशीन के साथ उपलब्ध है| 19 लीटर डीजल मे एक लीटर दवा मिलाकर छिडकाब कराया जायेगा| इसके साथ ही और दवा भी जल्द उपलब्ध होगी| मलेरिया निरीक्षक राममोहन विकास, फार्मासिस्ट आशीष शुक्ला आदि रहे