गुलाबी गैंग ने कोतवाली का घेराव कर 3 युवक छुड़वाए

Uncategorized

फर्रुखाबाद:16 february|| लापरवाही का आरोप लगाने पर शहर कोतवाली की बौखलाई पुलिस ने बीती रात राजगौरव हत्याकांड में तीन युवकों को पकड़ लिया| गुलाबी गैंग ने मोहल्ले वालों के सहयोग से कोतवाली का घेराव कर तीनों युवकों को छुड़वा लिया| कोतवाली के घेराव व धरने के दौरान शहर कोतवाल के विरुद्ध मुर्दाबाद के नारे लगाकर रिश्वत लिए जाने आदि के गंभीर आरोप लगाए गए|

सोते समय दबोचे गए युवक

शहर कोतवाली पुलिस ने बीती रात ढाई से सवा तीन बजे तक घरों पर छापा मारा और सोते समय मोहल्ला कछियाना निवासी देशराज भुज्जी, संजू लोधी तथा नरखसा निवासी रोशन जाटव को दबोच लिया| तीनों युवकों को हवालात में बंद कर दिया| छपाई करने वाले तीनों युवकों को यह कहकर पकड़ा गया कि राज गौरव हत्याकांड के मामले में पूंछ-तांछ करनी है| गुलाबी गैंग की जिला कमांडर अंजली यादव की अगुवाई में करीब आधा सैकड़ा स्त्री पुरुष व बच्चे कोतवाली पहुंचे|

इंस्पेक्टर पर लापरवाही रिश्वतखोरी के आरोप

मृत राजगौरव के पिता आनंद व बाबा हरीराम ने इंस्पेक्टर पर आरोप लगाया कि उन्होंने धोखे से झूंठी रिपोर्ट लगवाकर निर्दोष ५ युवकों को जेल भेज दिया| इंस्पेक्टर से पूंछा कि यदि जेल भेजे गए युवक दोषी थे तो उनसे हत्याकांड का रहस्य क्यों नहीं उगलवाया गया| रिश्वत लिए जाने के कारण राजगौरव की प्रेमिका सीमा व सहेली निशी के साथ पूंछ-तांछ न करने आदि गंभीर आरोप लगाए| एसएस आई शिव शंकर शुक्ला सीमा को पकड़ने के लिए उसके गाँव भुलभुलईयापुर फ़ोर्स लेकर जीप से गए और वापस लौटने पर बताया कि सीमा गंगा स्नान करने गई है|

हंगामा देख बौखलाए इंस्पेक्टर

इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार भीड़ व हंगामे को देखकर आपे से बाहर होकर बुरी तरह चीखने चिल्लाने लगे| उनकी अंजली यादव व पीड़ित परिजनों से तीखी झड़पें हुईं| इंस्पेक्टर ने पीड़ित परिजनों को हवालात में बंद युवकों से नहीं मिलने दिया| और सभी लोगों को जमीन पर चुप-चाप बैठने की हिदायत दी|

विवेचना बदलने की मांग

पीड़ित आनंद ने आरोप लगाया कि उन्हें इंस्पेक्टर की जांच पर अब कतई भरोसा नहीं है मुकद्दमे की जांच अन्य किसी इंस्पेक्टर व सीओ से कराई जाए तभी असलियत उजागर होगी| विवाद बढ़ने पर गुलाबी गैंग ने पुलिस अधीक्षक से मिलने की योजना बनायी जिसकी जानकारी होने पर इंस्पेक्टर ने सीओ सिटी डीके सिसोदिया को बुलवा लिया| सीओ ने विवेचना बदलवाने के लिए एसपी से मिलने की सलाह दी| उनके निर्देश पर पकड़े गए युवकों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया|

इस दौरान मुचलके के नाम पर आरोपियों से सादा कागज़ पर हस्ताक्षर कराए गए| जिला कमांडर अंजली यादव ने बताया कि वह कल गुरूवार को एसपी से भेंटकर मुकद्दमे की विवेचना बदलवाने तथा एसओजी टीम को भी लगाए जाने की फ़रियाद करेंगे|