कल्याण सिंह बोले- 'मुलायम हुए बावले, नहीं धुलेगा कार सेवकों को मरवाने का दाग'

Uncategorized

kalyan singhमुलायम सिंह यादव वोट के चक्कर में बावले हो रहे हैं. पूर्व राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा की मौत के बाद भी उनका नाम बाबरी विवाद में उछाल रहे हैं. वह भी विवादित ढांचा गिराए जाने के लिए जिम्मेदार हैं. 23 साल पहले कार सेवकों पर गोली चलाने के बाद आज घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. इससे नहीं धुलेगा पाप. ऐसा कहना है उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का.
आज तक से एक्सक्लूसिव बातचीत में कल्याण सिंह ने कहा,’ अगर मुलायम सिंह आज दावा करते हैं कि पूर्व राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा को बाबरी विध्वंस का अंदेशा था तो उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को इसकी जानकारी क्यों नहीं दी. वह यूपी के तत्कालीन मुख्यमंत्री या राज्यपाल को इस बारे में बता सकते थे. किसी की मौत के बाद उसका नाम विवादों में उछालना हमारी संस्कृति का हिस्सा नहीं है.’
गौरतलब है कि सपा सुप्रीमो ने दिल्ली में एक सभा में कहा था कि 1992 में बाबरी विध्वंस की जानकारी तब के राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा थी, लेकिन उन्होंने इसे रुकवाने का प्रयास नहीं किया.
कल्याण सिंह ने मुलायम सिंह को विवादित ढांचा गिराए जाने के लिए जिम्मेदार बताया है. उन्होंने कहा है कि मुलायम भी इसके गुनाहगार हैं. उन्हें देश को जवाब देना होगा.
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
नहीं धुलेगा कार सेवकों को मरवाने का दाग
कल्याण सिंह की मानें तो मुलायम सिंह आज घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. वे 1990 में कार सेवकों पर गोली चलाने का दाग कभी नहीं धो पाएंगे. मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति के कारण समाज का अन्य तबका उनसे नाराज है. चुनाव से पहले अन्य तबकों को मनाने के लिए घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं.
आपको बता दें कि मुलायम सिंह ने आज तक से कहा था, ‘उन्हें अयोध्या में कारसेवकों पर गोली चलाने का आदेश देने का दुख है.’ 2 नवंबर 1990 को बेकाबू हुए कारसेवकों पर यूपी पुलिस ने फायरिंग की थी, जिसमें कई कारसेवक मारे गए थे. उस समय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव थे.
इसके अलावा, कल्याण सिंह ने मुलायम पर दोगली राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘वे दिल्ली में कांग्रेस के साथ हैं और राज्य में उनका विरोध करते हैं. यह दोहरा रवैया नहीं चलेगा.’
[bannergarden id=”17″][bannergarden id=”18″]
अलापा मोदी राग
कल्याण सिंह ने दावा किया कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सबसे लोकप्रिय नेता हैं. बीजेपी को नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले उन्हें पार्टी का पीएम उम्मीदवार घोषित कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि सच तो यह है कि एसपी और बीएसपी मोदी से डरे हुए हैं. बीजेपी उत्तर प्रदेश में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी. हालांकि पीएम उम्मीदवार पर आखिरी फैसला पार्टी का संसदीय बोर्ड करेगा.