फर्रुखाबाद:(राजेपुर/अमृतपुर) सूबे की योगी सरकार के सिचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने जनपद में बाढ ग्रस्त क्षेत्र का दौरा कर राहत सामग्री का वितरण किया| साथ ही उन्होंने कहा कि गंगा की बाढ़ को मोड़ने के लिये जल्द ही बांध बनाने का कार्य शुरू किया जायेगा|
मंत्री ने सांसद मुकेश राजपूत, जिलाधिकारी मोनिका व एसपी संतोष कुमार मिश्रा के साथ बाढ ग्रस्त ग्राम अलादादपुर भटौली ,हरपालपुर, कोला सोता आदि का निरीक्षण किया| मंत्री ने कहा कि बांध बनाकर गंगा की धारा मोड़ने का कार्य किया जायेगा| जिससे हरपालपुर कोला सोता अलादादपुर भटौली का बचाव किया जा सकता है| बाढ से बचाने के लिये तटबंध व बांध बनाया जायेगा| जिससे बाढ से बचा जा सकता है|
मंत्री ने ग्राम प्रधान मनोज से पूंछा की गांव में झोपड़ी कितनी हैं| प्रधान ने बताया की एक भी झोपड़ी गाँव में नही है|सांसद मुकेश राजपूत ने मंत्री से कहा कि इस गांव में एक दर्जन से ज्यादा झोपड़ी पड़ी हैं| यह सुनकर मंत्री खफा हो गये| उन्होंने प्रधान की क्लास लगा दी| मंत्री ने कड़े निर्दश दिये की झोपड़ी वाले ग्रामीणों को आवास उपलब्ध कराये जाएँ| वही जिलाधिकारी को राहत सामग्री बांटने के आदेश दिये|
उप जिलाधिकारी रमेश चंद यादव, राजेपुर थानाध्यक्ष अंगद सिंह,प्रभारी निरीक्षक अमृतपुर रामप्रकाश आदि मंत्री के साथ रहे|