लखनऊ: यूपी सरकार ने बेसिक शिक्षा विभाग के 26 अधिकारियों के तबादले किए हैं। बेसिक शिक्षा निदेशालय से संबद्ध 10 अधिकारियों को तैनाती दी गई है।
तबादला आदेश के अनुसार वीपी सिंह को बाराबंकी, अरुण कुमार को कुशीनगर, राजीव रंजन मिश्रा को बागपत, मनीराम सिंह को गोंडा, अरविंद कुमार को कौशांबी, माधव तिवारी को देवरिया तथा राम सिंह को फर्रुखाबाद का बीएसए बनाया गया है। देवरिया के बीएसए रहे संतोष देव पांडेय को वरिष्ठ प्रवक्ता डायट सिद्धार्थ नगर, बाराबंकी के बीएसए विनय कुमार को वरिष्ठ प्रवक्ता डायट बलरामपुर के पद पर तैनाती दी गई है।
बीते चार जुलाई को विभागीय मंत्री की मंजूरी से 12 शिक्षा अधिकारियों के तबादले कर दिये गए थे। जिनमें से आठ को बीएसए के पद पर तैनाती दी गई।
इन तबादलों के तहत संतोष देव पांडेय को देवरिया, विनय कुमार को बाराबंकी, रमाकांत शर्मा को गोंडा और राजकुमार पंडित को फर्रुखाबाद का बीएसए तैनात किया गया था। इस तरह से दागी छवि के कई अफसरों को बीएसए बनाये जाने की जानकारी जब मुख्यमंत्री को हुई तो उन्होंने इस पर नाराजगी जताते हुए फाइल तलब कर ली। सूत्रों के मुताबिक खराब छवि वाले बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पद से हटाते हुए शुक्रवार को नई तबादला सूची जारी की गई है।