फर्रुखाबाद:(जहानगंज) भोजपुर विधायक नागेंन्द्र सिंह राठौर के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सेवानिवृत शिक्षकों व उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षको को सम्मानित किया| साथ ही शिक्षको की समाज के प्रति भूमिका पर भी प्रकाश डाला गया|
कार्यक्रम में सांसद मुकेश राजपूत के ना आने पर मुख्यअतिथि के रूप में जिलाधिकारी मोनिका रानी व सीडीओ अपूर्वा दुबे पंहुची| उन्होंने प्रशस्ति पत्र देकर शिक्षको को सम्मानित किया गया| उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षको में राजेपुर विकास खंड के 10, कमालगंज के 16,कायमगंज के 12,नवाबगंज के 10,मोहम्मदाबाद के 15, शमसाबाद के 10 व बढपुर के 13 शिक्षकों को सम्मानित किया गया| वही रिटायर्ड शिक्षक में मोहम्मदाबाद 20,कमालगंज 10,कायमगंज के 4, राजेपुर के 14,शमसाबाद के 12,बढपुर के 9 व नवाबगंज के 3 शिक्षको को सम्मानित किया गया|
भोजपुर विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर ने कहा कि बेसिक शिक्षा में सुधार की जरूरत है| डीएम मोनिका रानी ने कहा कि जिले के विकास के लिये शौचालय व सड़क आदि बनाता है| लेकिन शिक्षक एक बच्चे को शिक्षित करके समाज में बदलाव लाता है| समाज के वास्तविक शिल्पकार होते हैं शिक्षक ही होते है|
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने की| पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, शाकिर अली ने भी सम्बोधित किया|