बसों की भिड़ंत से अलीगढ़ में दो शिक्षिकाओं सहित नौ की मौत

ACCIDENT FARRUKHABAD NEWS POLICE

अलीगढ़:जिला मुख्यालय से 16 किमी दूर अलीगढ़-आगरा हाईवे स्थित मडराक के निकट मंगलवार दोपहर सासनी से आ रही मिनी बस टेंपो को ओवरटेक करते समय फीरोजाबाद जा रही बरातियों से भरी बस से टकरा गई। हादसे में दो शिक्षिकाओं समेत नौ लोगों की मौत हो गई। 20 लोग घायल हुए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख व घायलों को 50-50 हजार रुपये आर्थिक मदद की घोषणा की है।
सभी मृतकों की शिनाख्त नहीं
देर शाम तक तीन मृतकों की ही शिनाख्त हो सकी है। ये सभी मिनी बस में सवार थे। घायलों में दस बराती हैं। माल गोदाम स्थित मुहल्ला अमोलिया से दानिश पुत्र भूरा की बरात फीरोजाबाद के रामगढ़ जा रही थी। दानिश अपने दोस्तों के साथ कार से रवाना हुआ था। मां इशरत, छोटा भाई नईम व अन्य रिश्तेदार प्राइवेट बस से निकले। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मडराक टोल प्लाजा के दो किमी दूर कोठिया मोड़ पर सासनी की ओर से आई मिनी बस टेंपो को ओवरटेक करते समय बरातियों की बस से टकरा गई। मिनी बस की स्पीड तेज थी और रोड पर बारिश से फिसलन के चलते चालक संतुलन नहीं बना पाया। इस बस का एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। चालक चालक पवन निवासी नोहटी मडराक की मौके पर ही मौत हो गई।