फर्रुखाबाद:पुरानी पेंशन बहाली मंच की ओर से कलक्ट्रेट में प्रस्तावित धरने में सभी संगठनो ने एक स्वर में प्रदर्शन कर अपनी मांगो को जल्द पूरा करने की बात कही
जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के साथ ही अन्य संगठनों के कलेक्ट्रेट में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शेष नरायण सचान की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया| जिसमे सभी ने एक स्वर से सरकार से पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की गयी| जिसमे कहा गया कि सांसद, विधायक को एक बार चंद दिनों के नेतृत्व के बदले जीवन भर पेंशन मिलती है। जबकि शिक्षक कर्मचारी जीवन भर सेवा करने पर भी उसे पेंशन से महरूम करना अधिकारों का हनन है।कर्मीचारियों ने एक स्वर में केंद्र व प्रदेश सरकार को कोसा|
इस दौरान कर्मचारी नेता अखिलेश अग्निहोत्री, पंकज शुक्ला,जूनियरहाई स्कूल शिक्षक संघ के प्रांतीय संयुक्त मंत्री मज़हर मुहम्मद खां,प्रवेश कटियार,विमलेश शाक्य, नीरज शुक्ला,अनुराग सिंह, विजय कनौजिया, फिरोज़ अली, अज़गर हुसैन, त्रिपुरारी त्रिवेदी, अजीत यादव, गौरव शाक्य व अमरीश सिंह आदि सैकड़ों कर्मचारी रहे|