फर्रुखाबाद:(कंपिल)बीजेपी पिछड़ा वर्ग की बैठक में सपा व बसपा पर जमकर जुबानी हमले लिये गये| आरोप लगाया गया कि सपा बसपा ने जातिवादी राजनीति कर के जनता को फंसाने का कार्य किया है| जबकि बीजेपी में सभी समाज का सम्मान है|
क्षेत्र के कायमगंज मार्ग पर स्थित के एसआर इंटर कालेज के परिसर में पिछड़ा वर्ग की बैठक आयोजित की गयी| मुख्य अतिथि के रूप में सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि पिछड़ा वर्ग के हक को किसी भी सूरत में मारने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक तरफ पहले ही इस वर्ग को पूरा आरक्षण नहीं दिया जा रहा है दूसरी तरफ अन्य जातियां भी इसमें शामिल होने की मांग कर रही है। बैठक में कहा गया कि सपा-बसपा ने जातिवादी राजनीति कर के जनता को फंसा कर रखा है जिससे प्रदेश का विकास रुक गया है। उन्होंने कहा कि जातिवादी राजनीति से प्रदेश को भाजपा ही मुक्त करा सकती है। उन्होंने कहा कि भाजपा जाति की नही बल्कि विकास की राजनीति करती है। सम्मेलन को संबोधित कार्ये हुए स्वदेश राजपूत ने कहा कि मोदी सरकार में भ्रष्टाचारियों की दाल नही गलने वाली है इसलिए सभी भ्रष्टाचारी और कालाधन रखने वाले एकजुट होकर नोटबन्दी के फैसले का विरोध कर रहे थे। लेकिन देश की जनता सब कुछ जान रही है और आने वाले चुनाव में जनता नोटबन्दी का विरोध कर रहे नेताओं को जवाब देगी। वरिष्ठ भाजपा नेता व नवनियुक्त पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष लालाराम शाक्य ने कहा कि पिछड़े वर्ग के लोग विकास चाहते हैं और वो अच्छी तरह जानते हैं कि विकास भाजपा ही कर सकती है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास के सिद्धांतों पर चलते हैं और उनके नेतृत्व में आगे भी विकास होता रहेगा। कहा कि यूपी के चुनाव में पिछड़े वर्ग के लोग सपा-बसपा को सबक सिखाएंगे।
हिन्दू युवा वाहिनी के नगर मनोज राजपूत ,स्वदेश राजपूत, आलोक राजपूत, राजेन्द्र प्रजापति ,बबलू सैनी ,वाचा राम यादव, सत्यबर्धन, जीसुख लाल, नन्दराम शाक्य ,रविन्द्र शर्मा, धीरज शाक्य ,माता दीन ,आदि लोग मौजूद रहें ।