फर्रुखाबाद: ग्राम प्रधान पद के उपचुनाव में चौसपुर के प्रधान पद पर रजनेश कुमार ने कब्जा कर लिया| उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को करारी पटखनी दी|
मंगलवार को विकास खंड बढ़पुर के ग्राम चौसपुर के प्रधान पद के लिये मतगणना हुई| जिसमे आनाज ओसत किसान चुनाव चिन्ह वाले प्रत्याशी अजीत सिंह को कुल 28 मत मिले| वही अमर सिंह के इमली चुनाव चिन्ह को 240,मदन लाल की कन्नी को 369,मीना की कार को 345,वही रामनिवास के कैमरे को केबल 10 मत व कैरमबोर्ड चुनाव चिन्ह वाले रामसागर को केबल 11 मत ही हासिल हुये| इसके साथ ही रजनेश के चुनाव चिन्ह किताब को कुल 425 मत मिलने पर उन्हें विजयी घोषित किया गया|
उन्हें सहायक निर्वाचन अधिकारी (ग्राम पंचायत) के द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया| ग्राम सभा में कुल 1428 मत थे| जिसमे से 32 मत ख़ारिज हो गये| कुल मत 1460 डाले गये थे| प्रमाण पत्र मिलने के बाद रजनेश के समर्थको ने उसे फूल मालाओं से लाद दिया| विकास खंड कार्यालय के बाहर सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत रही|