फर्रुखाबाद:बीते दिनों जेएनआई न्यूज में प्रकाशित समाचारों के बाद आखिर प्रधानमंत्री कार्यालय ने कार्यवाही के संकेत दिये है| पीएमओ ने योगी सरकार के मुख्य सचिव को मामले में हस्तक्षेप करने के आदेश दिये है|
नगर पालिका में हुये सड़क निर्माण के करोड़ों के खेल के प्रयास से पूर्व ही मामले का भंडा-फोड़ किया गया था|एक ही सड़क निर्माण का वजट बनाकर दो बार बोर्ड में पारित करवा लिये जाने का खेल चला था| जिस पर सांसद प्रतिनिधि दिलीप भारद्वाज ने भी इस मामले में कई जगह शिकायते की थी| जिसमे लगभग एक करोड़ से अधिक की घपलेबाजी की तैयारी की गयी थी| लेकिन खबर का प्रकाशन होने के बाद जिलाधिकारी मोनिका रानी ने एक जाँच कमेटी बनायी थी| जो अभी तक ठंडे बस्ते में थी|
वही प्रधानमंत्री कार्यालय नई दिल्ली ने मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश को इस सम्बन्ध में उचित कार्यवाही करने के आदेश दिये है| इसके साथ ही कार्यवाही की कांपी पोर्टल पर अपलोड करने के भी आदेश दिये है|
वही जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि कमेटी की जाँच की रिपोर्ट उनके पास अभी जानकारी नही आयी है| रिपोर्ट आते ही उचित कार्यवाही की जायेगी|
Comments are closed.