इजराइल हत्याकांड: लूटी गयी लाइसेंसी पिस्टल के बटवारे में हुई थी हत्या

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: पुलिस ने आखिर हिस्ट्रीशीटर इजराइल की हत्या का राज फास पर दिया| पुलिस ने हत्या के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से लूटी गयी पिस्टल को भी बरामद किया है| उसकी हत्या लूटी गयी लाइसेंसी पिस्टल के बटवारे में हुई थी|
बीते 4 अगस्त की देर रात थाना कमालगंज के ग्राम नगला दाऊद सरैया निवासी 26 वर्षीय इजराइल पुत्र नौशाद की हत्या धारादार हथियार के साथ ही गोली मारकर कर दी गयी थी| इजराइल पर जनपद समेत विभिन्य थानों में कई अपराधी मामले दर्ज थे| थाना कमलागंज में उसकी हिस्ट्री शीट भी खोली गयी थी| परिजनों ने हत्या के आरोप में 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था| जिसके बाद पुलिस जाँच में जुट गयी थी| पुलिस हत्या वाले दिन से ही हत्या का कारण कुछ और ही मान रही थी|
हत्या के लगभग 25 दिन बाद आखिर पुलिस ने हत्या के रहस्य से पर्दा उठाया|
पुलिस ने हत्या के आरोप में पवन राजपूत उर्फ़ रिंकू पुत्र राधेश्याम निवासी कटरी धर्मपुर थाना मऊदरवाजा, व संतराम पुत्र ब्रजपाल निवासी शिकारपुर थाना कमालगंज को लूटी गयी लाइसेंसी रिवाल्वर सहित गिरफ्तार किया है| पुलिस लाइन सभागार में एसपी अतुल शर्मा ने बताया कि आरोपियों ने उन्हें बताया कि वह घटना वाली रात इजराइल की लाल अपाचे से गोला गये थे| जंहा से वापस आते समय रास्ते में शराब पी| वापस आने के समय उन्होंने अल्लागंज के निकट एक बाइक सबार का पीछा किया और उसकी लाइसेंसी रिवाल्वर व पर्स व मोबाइल लूट लिये थे|
इजराइल रिवाल्वर को अपने साथ मुम्बई ले जाना चाहता था| जिस पर पवन उर्फ़ रिंकू व साथी श्याम शाक्य पुत्र महावीर निवासी शेखपुर ने मना किया| उन लोगों ने इजराइल से लूटी रिवाल्वर लेने की योजना बनायी और उसे उसे कुईयां बूट जसमई दरवाजा ले गये|चलती बाइक से ही पीछे बैठे श्याम से इजराइल से रिवाल्वर झपट ली| जिस से आक्रोशित इजराइल ने गाड़ी रोंक दी| इसी बीच रिवाल्वर को लेकर खीच तान होने लगी| अचानक रिवाल्वर की गोली उसके लग गयी और वह गिर गया| पहचान छिपाने के लिये श्याम ने उसके चेहरे पर कई बार किये| और उसे मौत के घाट उतार दिया| आरोपी श्याम फ़िलहाल फरार है| उसके बाद वह शिकारपुर संतराम के घर पंहुचे और वहां ही दोनों ने कच्ची शराब पी और कपड़े खून से रंगे हुये गंगा में फेंक दिये| इसके बाद दोनों आरोपी दिल्ली फरार हो गये| इसके बाद पुन: आने पर पुलिस ने दोंनो को दबोच लिया|