फर्रुखाबाद:जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में सांसद आदर्श गामों कें संबंध में एक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमे उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिये|
डीएम ने जिला विकास अधिकारी एवं उपायुक्त श्रमरोजगार को शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पूर्ति विभाग, विद्युत विभाग,पंचायती राज विभाग आदि से स्टेटमेन्ट 01, स्टेटमेन्ट 02 एवं संबंधित योजनों के अन्तर्गत कराए गए कार्यो की प्रगति रिपोर्ट प्रारूप पर लेकर अनुमोदन लेने के पश्चात फीड कराने के निर्देश दिए। उन्होंने ने संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी सांसद आदर्श गांवों का निरीक्षण कर अपने संबंधित कार्यो की वर्तमान स्थिति देखें। आदर्श गावं को सुन्दर गावं बनाने हेतु अपने संबंधित कार्यो की गुणवत्ता को सुधारने हेतु कार्य कराए संबंधित अधिकारी।
आदर्श ग्रामों में कराए गए कार्यों की वाॅल पेन्टिग करायी जाए। विद्युत विभाग सौभाग्य योजना के अन्तर्गत एवं विद्युतीकरण से सांसद आदर्श ग्रामों को संर्तप्त करें। मनरेगा विभाग द्वारा ग्रामों में मानव दिवस सृजित एवं जाॅब कार्ड बनवाए जाए। जिला पंचायत राज अधिकारी ग्रामों की साफ-सफाई एवं ओडीएफ घोषित कराना सुनिश्चित करें। बेसिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार पंडित को विद्यालयों की मरम्मत कराए, विद्यालयों में शौचालय, हैण्डपम्प, कम्प्यूटर आदि की व्यवस्था के साथ -साथ विद्यालयों की पेन्टिग कराने के निर्देश दिए।
पंचायत विभाग द्वारा स्वाच्छता सर्वेक्षण के नारे व हाथ धोने के तरीकों की वाॅल पेन्टिग कराने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण किया जाए। कृषि विभाग को मृदा परीक्षण कराने के निर्देश दिए। एन0आर0एल0एम0 के अन्तर्गत ग्रुप गठन करने के निर्देश परियोजना निदेशक को दिए। सभी संबंधित अधिकारी सांसद आदर्श ग्रामों को सभी लाभार्थीपरक योजनाओं से संतृप्त करना सुनिश्चित करें। आदर्श ग्रामों को एक सुन्दर रूप दिया जाए। जिला पूर्ति अधिकारी को सांसद आदर्श ग्राम (खिमसेपुर, देवसनी, अलेपुर पीत धौलेश्वर) को राशन कार्ड से संतृप्त करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा दुबे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, उपायुक्त श्रमरोजगार, जिला विकास अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।