सांसद नें दिये एसटीपी प्लांट को जून तक पूर्ण करनें के निर्देश

FARRUKHABAD NEWS


फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सांसद मुकेश राजपूत नें एसटीपी प्लांट का निरीक्षण किया| इसके साथ ही उन्होंने गुणवत्ता पूर्ण कार्य और ससमय में प्लांट को चालू करनें के निर्देश दिये| जिससे गंगा को गंदे नालें के जंजाल से मुक्ति मिलेगी| सांसद के इस कार्य की लोग सराहना भी कर रहें हैं|
शहर के अमेठी कोहना में बने नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत जनपद के नालों के इंटरसेप्शन, डायवर्जन एवं सीवेज शोधन संयत्रों एस.टी.पी. प्लांट का सांसद नें निरीक्षण किया| उन्होंने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से निर्माण के सम्बन्ध में जानकारी ली| इसके साथ ही उन्होंने आगामी जून माह तक कार्य पूर्ण कर प्लांट शुरू करनें के निर्देश दिये| सांसद मुकेश राजपूत नें जेएनआई को फोन पर बताया कि 2019-20 में इस योजना को मंजूर कराया गया था| यह प्लांट स्थापित होनें से फर्रुखाबाद के चार नाले पक्कापुल, टोकाघाट,भैरवघाट, धीमरपुर व फतेहगढ़ के 3 नाले कैंट, हाथीखाना, बरगदियाघाट नाले को टैप कर सीवेज पम्पिंग स्टेशन के माध्यम से फर्रुखाबाद के सभी नालों के श्राव को भैरवघाट निर्माणाधीन 30 एमएलडी एसटीपी व फतेहगढ़ के नालों को हाथी खाना में निर्माणाधीन 17.70 एमएलडी में ले जाना प्रस्तावित है |