फर्रुखाबाद:आजदी के जश्न के दौरान छात्रों ने देश भक्ति के गीत प्रस्तुत कर माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया| पेंटिंग व ग्रुप डांस में बच्चो ने खूब ताली बटोरी| साथ ही पेंटिंग के माध्यम से भी देश प्रेम व पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया|
नगर के आवास विकास स्थित यूरो किड्स ज्ञानफोर्ट स्कूल में 72 वां स्वतन्त्रता दिवस समारोह का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया| जिसमे छात्र-छात्राओं ने ग्रुप डांस, फैन्शी ड्रेस, गायन, एकल नृत्य का मनमोहक मंचन किया| प्रतियोगिता में अभिभावकों द्वारा दिखायी गयी पेंटिंग व ग्रुप डांस आकर्षण का केंद्र रहे| पेंटिंग में देश भक्ति व पर्यावरण संरक्षण पर जोर देखा गया|
नौनिहालों के हौसलों को और चार चंद लगाने के लिये विधालय के चेयरमैंन विमल राठौर व प्रधानाचार्य जसवीर कौर ने उन्हें पुरस्कार भी दिये| चेयरमैंन विमल राठौर ने बताया की इसके साथ ही सभी बच्चो को प्लास्टिक व डिस्पोजल का इस्तेमाल ना खुद करने ना मम्मी-पापा को करने देनें के बारे में बताया गया| शिक्षिका पूजा सक्सेना आदि ने व्यवस्था देखी|