फर्रुखाबाद:(राजेपुर) बरसात से बचने के लिए सड़क किनारे प्रतीक्षालय में तीन ग्रामीण खड़े थे| उसी बालू लेकर जा रहे तेज रफ्तार ट्रेक्टर ने प्रतीक्षालय में टक्कर मार दी| जिससे एक वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गयी| जबकि दो जख्मी हो गये|दोनों घायलों को पुलिस ने लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया|
थाना अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम ताजपुर निवासी 70 वर्षीय जगदीश के साथ ही इसी गाँव के 65 वर्षीय लाल सिंह भी खड़े थे| इसके अलावा ग्राम ताजपुर निवासी 40 वर्षीय जगनेश पुत्र सत्यप्रकाश भी खड़ा था| जगनेश पीएससी अमृतपुर में दवा लेकर लौटा था| उसी समय अचानक राजेपुर की तरफ से बालू लेकर अमृतपुर की तरफ जा रहे तेज रफ्तार ट्रेक्टर ने सड़क किनारे बने प्रतीक्षालय में जोरदार टक्कर मार दी| जिससे प्रतीक्षालय भरभरा कर गिर गया| जिससे उसमे खड़े जगदीश की मौके पर ही मौत हो गयी| जबकि लाल सिंह व जगनेश बुरी तरह जख्मी हो गये| चीखपुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गये| सूचना पर डायल 100 मौके पर आ गयी| जिससे जगनेश व लाल सिंह को लोहिया अस्पताल में भर्ती किया|
घटना की सूचना पर सीओ सुरेन्द्र तिवारी,प्रभारी निरीक्षक रामप्रकाश व थानाध्यक्ष राजेपुर अंगद सिंह आदि मौके पर पंहुचे| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|