20 लाख के सामान व जेबरात के साथ बाइकर्स गिरोह की महिला सहित पांच आरोपी गिरफ्तार

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:बाइकर्स गिरोह के द्वारा आये दिन लूट आदि की बारदातों को अंजाम दिया जा रहा था| जिसमे पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है| पुलिस ने महिला सहित गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास दो कारों सहित लगभग 20 लाख का जेबरात व अन्य सामान बरामद किया है| जबकि तीन आरोपी मौके से फरार हो गये|
पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने पुलिस लाइन सभागार में बताया कि पुलिस को सूचना मिली की आये दिन सड़क चलते लोगों को लूट लेने वाले शातिर कोतवाली मोहम्मदाबाद के बेबर रोड ढिलाबल मोड़ के निकट मौजूद है| सूचना पर स्वाट टीम प्रभारी कुलदीप दीक्षित, थाना मऊदरवाजा के प्रभारी निरीक्षक दधिबल तिवारी, प्रभारी निरीक्षक मोहम्मदाबाद अनूप निगम आदि ने घेरा बंदी कर दी| जिसके बाद पुलिस से बदमाशों की मुठभेड़ हो गयी| इस दौरान पुलिस ने मैनपुरी के नगलामुलू निवासी सभासद पुत्र दलवीर राजपूत पुत्र सुरेश चन्द्र,ममैनपुरी के किशनी रम्पुरा निवासी अनुज शाक्य पुत्र राजकुमार, नगला मुले मैनपुरी निवासी गोरे लाल उर्फ़ नेकराम पुत्र रामचन्द्र इसी गाँव के सुरेश चन्द्र पुत्र सियाराम राजपूत, मोहम्मदाबाद के नगला बीघा निवासी निर्मला पत्नी रामनरेश को पुलिस ने पकड़ लिया|
उनके पास से पुलिस को एक कार सिलेरियों, एक कार क्यूड, 3 तमंचा, 1 लूटी गयी बाइक, 6 चैन, 2 जोड़ी कान के कुंडल,1 जोड़ी कान के कुंडल, 1 पर्स, आधार कार्ड, पेन कार्ड, 5 अंगूठी जनानी, 1 करधनी, 1 अंगूठी, चार हजार की नकदी मिलाकर लगभग 20 लाख का सामान बरामद किया है| एसपी ने टीम को ईनाम देने की घोषणा की है|
एएसपी त्रिभुवन सिंह आदि रहे|