रोडबेज की टक्कर से बाइक सबार बिजली मिस्त्री सहित दो की मौत

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:बाइक से अपने साथी के साथ जा रहे बिजली मिस्त्री को पीछे से तेज रफ्तार रोडबेज ने टक्कर मार दी| जिससे बिजली मिस्त्री व उसके साथी की दर्दनाक मौत हो गयी| परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम नगला कलार निवासी 38 वर्षीय नरेंद्र शर्मा पुत्र राकेश शर्मा अपने भाई की इलेक्ट्रानिक की दुकान में काम बिजली फिटिंग का कार्य करता था| उसकी दुकान नवाबगंज के गनीपुर में थी| उसी दुकान पर जनपद फिरोजाबाद के गडुआ नगला निवासी 16 वर्षीय मोहन पुत्र श्याम गिरी भी काम सिख रहा था| मोहन ग्राम बरतल निवासी अपने बहन प्रीति पत्नी प्रदीप गोस्वामी के घर रहता था|
बुधवार को नरेंद्र अपने साथ मोहन को बाइक से लेकर फर्रुखाबाद आया था| जंहा को दोपहर बाद दोनों बापस जा रहे थे| जब वह थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के कायमगंज बाईपास पर स्थित सीपी स्कूल के निकट से गुजर रहे थे| उसी दौरान पीछे से आयी रोडबेज बस ने उसके टक्कर मार दी| जिससे मोहन की मौके पर ही मौत हो गयी| जबकि गम्भीर रूप से जख्मी नरेंद्र को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया| जंहा प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर होने पर उसे रिफर कर दिया गया| परिजन नरेंद्र को लेकर लोहिया से निकले कुछ दूर जाते ही उसकी मौत हो गयी| जिसके बाद परिजन शव लेकर पुन: लोहिया अस्पताल आ गये|
मृतक नरेंद्र के पिता राकेश चन्द्र ने बताया कि नरेंद्र का विवाह बीते वर्ष 2002 में थाना अमृतपुर के राजपुर निवासी गुरुबक्श की पुत्री ममता के साथ हुआ था| उसके एक 15 वर्षीय पुत्र शिवम, 10 वर्षीय पुत्री मुस्कान व 4 वर्षीय पुत्र छोटू था|
प्रभारी निरीक्षक मऊदरवाजा दधिबल तिवारी ने बताया शवों का पोस्टमार्टम कराया जायेगा| तहरीर ,मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही होगी|