रोडबेज बस अड्डे पर अबैध 26 कब्जेदारों पर दर्ज होगा केस!

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:बीते कई दशकों से रोडबेज बस अड्डे पर अबैध रूप से दुकानें बनाकर कब्जा करने वाले 26 दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर ली है| सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक कोतवाली में तहरीर लेकर पंहुचे|
सड़क परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक विजय कुमार गंगवार ने शहर कोतवाली पुलिस को रोड बेज बस अड्डे लाल दरवाजे पर अबैध कब्जा करने वाले दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी| जिसमे उन्होंने कहा है कि गाटा संख्या 599,600,633 व रकवा 008,0.98 पर 26 दुकानदार अबैध रूप से कब्जा किये है| जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को कहा है|
बस स्टेशन फर्रुखाबाद के पूर्वी व पश्चिमी गेट पर बनी अबैध कब्जा करने वालों में बूरा वाली गली निवासी सुशील शर्मा पुत्र मन्दं लाल शर्मा, शिवेंद्र सिंह पुत्र नाहर सिंह भदौरिया,बढपुर निवासी विनोद कुमार उपाध्यय पुत्र बालक राम उपाध्यय, कमलेश उपाध्यय पत्नी नन्द किशोर उपाध्यय, फतेहगढ़ के कर्नलगंज निवासी महेंद्र साहू पुत्र सूरजवली साहू, बढ़पुर निवासी राकेश पुत्र नत्थू, नई बस्ती निवासी सुरेश चन्द्र पुत्र श्रीकृष्ण, शहर कोतवाली के मोहल्ला नुनहाई निवासी नरेंद्र कुमार तिवारी पुत्र लल्ले तिवारी, गंगानगर निवासी नीलेश गुप्ता पुत्र चन्द्रसेन गुप्ता, नखास निवासी रामजी पाठक पुत्र लक्षमी नारायण पाठक,नगला कुमाहरन बढ़पुर निवासी राकेश सक्सेना पुत्र ओमकार सक्सेना, शारदा देवी पत्नी सियाराम,मोहल्ला सेनापति निवासी अनिल पाठक व सुभाष पाठक पुत्र मन्नी बाबू के नाम शामिल है|
वही आवास विकास बढ़पुर निवासी निवासी दिनेश कुमार सक्सेना पुत्र बलवीर सक्सेना, मोहल्ला सूफी खां निवासी इस्लाम अली पुत्र मंजूर अली, थाना मऊदरवाजा के सामने निवासी अरविन्द गुप्ता पुत्र महेश चन्द्र गुप्ता, रेलवे रोड किरन टाकिज के पास निवासी महेश चन्द्र राठौर, संजू दीक्षित पुत्र हरबंश लाल दीक्षित, बजरिया निवासी जावेद अली पुत्र मुस्ताक अली, मोहल्ला अड़तियान निवासी रानी मिश्रा पत्नी प्रदीप मिश्रा, लाल दरवाजा बढ़पुर राजेन्द्र पुत्र राजबहादुर सिंह, राकेश,गंगा नगर कालोनी निवासी राजेश्वरी तिवारी पत्नी श्रीचन्द्र के साथ ही दो अज्ञात के खिलाफ तहरीर लेकर कोतवाली में दी गयी है|