एएसपी ने परखी थाना कमालगंज के जर्जर भवन की हकीकत

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(कमालगंज)बीते दो दिन पूर्व जेएनआई ने थाना कमालगंज की जर्जर भवन की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी| जिसके बाद एएसपी व सीओ ने थाने में जाकर निरीक्षण किया और अवश्यक दिशा निर्देश दिये|
28 जनवरी को बरसात के दौरान अचानक छत का टुकड़ा टूटकर जमीन पर गिरा था| जिससे मौके पर बैठे दरोगा दिनेश कुमार बाल-बाल बच गये थे| जेएनआई ने 88 वर्ष पुराने थाने के जर्जर भवन की खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था| खबर में बताया गया था की इसका निर्माण वर्ष 1929 में हुआ था| पीडब्लूडी की रिपोर्ट के अनुसार थाने में लगी आधी ईटों में नोना लग गया था|
सोमबार को एएसपी त्रिभुवन सिंह व सीओ सुरेन्द्र तिवारी ने थाने पंहुचकर जर्जर भवन का निरीक्षण किया| उन्होंने थाने में तत्कालीन थानाध्यक्ष यतेन्द्र यादव के द्वारा बनवाया गया निर्मित अपूर्ण भवन भी देखा| प्रभारी निरीक्षक प्रदीप यादव को अवश्यक दिशा निर्देश दिये|
एएसपी ने बताया की फ़िलहाल वजट का आभाव है| अनिर्मित भवन में टिन डलवाकर उसमे पुलिस कर्मियों के आराम करने की व्यवस्था की जायेगी| कार्यालय फिलहाल उसी भवन में चलेगा| वजट आने पर नया थाने का भवन बनेगा|