सेन्ट्रल जेल के निकट अपरिचित किरायेदार रखने पर लगी रोंक

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:सेन्ट्रल जेल के निकट पुलिस ने मकानों में माफिया सुनील राठी के जेल में आने के बाद बैठक कर किसी अपरिचित किरायेदार को रखने पर रोंक लगा दी है| इसको लेकर पुलिस सख्त हो गयी है|
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक झाँझन लाल सोनकर ने सेन्ट्रल जेल चौकी इंचार्ज दिनेश गौतम के साथ चौकी परिसर में मकान मालिकों के साथ बैठक की| उन्होंने बताया की जेल में कई माफिया बंद है| जिनके गुर्गे आस-पास के मकानों में कमरे कराये पर लेकर रहते है और वही से अपने माफिया का नेटवर्क चलाते है| उन्होंने सख्त हिदायत दी है की कोई भी मकान मालिक किसी अपरिचित व्यक्ति को अपने घर पर किराये पर कमरा ना दे| यदि कोई अपरिचित आता है तो उसकी सूचना पुलिस को दे| पुलिस उसकी पड़ताल करेगी और यदि वह संदिग्ध ही तो कार्यवाही भी होगी|
उन्होंने यह भी कहा कि यदि मकान मालिक बिना पुलिस को सूचना दिये अपरिचित किरायेदार को कमरा देता है तो मकान मालिक के खिलाफ कार्यवाही होगी| इस दौरान कुछ दुकानदारों ने सेन्ट्रल जेल चौराहे की साप्ताहिक बंदी कराये जाने की भी मांग रखी| वही पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों को पन्नी का प्रयोग न करने की सलाह भी दी|
इस दौरान अरुण सक्सेना, रामजी शुक्ला, अवधेश शुक्ला, सुधीर सक्सेना, शिवम् दुबे,सर्वेश राठौर, विनोद कुमार, रामनरेश सक्सेना, बाबू राम श्रीवास्तव, नितिन, सुधीर कुमार, अमित कुमार आदि रहे|