फर्रुखाबाद:(कंपिल) अटैना गंगा घाट पर जनपद एटा अलीगंज के गांव नकटई निवासी अनोखे लाल शाक्य के यह पर साप्ताहिक कथा का आयोजन हुआ था । शनिवार को कथा का भंडारा समापन होने के बाद आज रविवार को कथा सामग्री, घट इत्यादि सिराने गांव से चार ट्रैक्टर ट्रॉली भरकर करीब डेढ़ सौ लोग गंगा नहाने आये थे।
नहाते समय गहरे पानी में चले जाने से चंद्रशेखर पुत्र मलिखान डूबने लगा । चंद्रशेखर को डूबता देख आमोद पुत्र संतराम, अंकित पुत्र शेरसिंह ,अमित पुत्र अनार सिंह, चंद्रशेखर पुत्र राजेन्द्र बचाने के लिए कूद गये। यह सभी भी ज्यादा पानी होने से डूबने लगे। आमोद के पिता आमोद को डूबता हुआ देख बचाने के लिए गंगा में कूद गए। संतराम भी डूबने लगे। हिम्मत दिखाकर शिशपाल सिंह ने साड़ी, दुपट्टा, रस्सी आदि का सहारा ले कर संतराम, अंकित, चंद्रशेखरपुत्र मलिखान, चंद्रशेखर पुत्र राजेंद्र को निकाल लिया । लेकिन समाचार लिखने तक आमोद पुत्र संतराम, अमित पुत्र अनार सिंह लापता हैं। अंकित को बेहोशी हालत में ट्रैक्टर ट्रॉली से ही किसी निजी अस्पताल में ले जाया गया है।सूचना मिलने पर थाना उसहैत से एसओ धर्मेन्द्र कुमार पहुंचे।