फर्रुखाबाद:नौकरी का झांसा देकर लाखो की ठगी कर फरार हुये आरोपी की जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश एसपी ने पुलिस को दिये है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गुंजन बिहार कालोनी निवासी राहुल उपाध्याय पुत्र रमेश चन्द्र ने एसपी अतुल शर्मा से भेट कर उन्हें शिकायती पत्र सौपा| जिसमे बताया है कि आवास विकास निवासी शीतल राजपूत पुत्र लक्ष्मी नरायन,संजीब कुमार राजपूत पुत्र अनोखे लाल ने डिजिटल साक्षरता अभियान भारत सरकार द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत आवेदन कराये थे| प्रति आवेदक 20 हजार रूपये लिये थे| उन्होंने मासिक वेतन देने का लिखित आश्वासन भी दिया था| आरोपियों ने 2 लाख 70 हजार रूपये की धनराशि जमा करायी थी| लेकिन वापस मांगने पर धमकी दे रहे थे | बीते 7 जून को आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था| लेकिन पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नही कर रही है| एसपी अतुल शर्मा ने पुलिस को सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये| इस दौरान भाजयुमो नेता शिवम दुबे, विकास राजपूत, विशाल राजपूत, अनूप तिवारी आदि रहे |