फर्रुखाबाद:कार्यशाला समापन के दौरान छात्राओं ने जमकर धमाल मचाया| इसके साथ ही एक महीने के दौरान सीखी गयी विभिन्य विधाओं का भी प्रदर्शन मंच से किया गया|
शहर के ठंडी सड़क स्थित नवभारत सभा भवन में श्री विश्वनाथ सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का समापन समारोह आयोजित हुआ| कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे सांसद मुकेश राजपूत ने सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया| इसके बाद विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्राओं ने प्रस्तुत किये|
लोक नृत्य व कत्थक आदि ने जमकर तालियां बटोरी| निकिता मिश्रा के निर्देशन में पूजा,सालनी,काजल,अंशिका आदि ने मनमोहक प्रस्तुति श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देते हुए दी| इसके साथ ही साथ कार्यशाला की शिक्षिकाओं को सांसद मुकेश राजपूत ने सम्मानित किया| कार्यशाला के व्यवस्थापक नरेंद्र पाण्डेय,पंकज पाण्डेय व कार्यशाला संयोजिका रमा पाण्डेय ने अतिथियों का स्वागत एवं माल्यार्पण किया|
सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि कार्यशाला हर हाथ को हुनर देने का काम कर रही है| उन्होंने कहा कि कार्यशाला के माध्यम से समय का सदुपयोग होता है| यहां प्रशिक्षण लेकर छात्राएं अपने पैरों पर खड़ी हो सकती हैं| उन्होंने कहा कि कौशल भारत-कुशल भारत अभियान में मील का पत्थर यह कार्यशाला साबित ओ रही है|
इस दौरान संस्था के अध्यक्ष नवीन मिश्रा,सचिव सुरेंद्र पाण्डेय, नमन पाण्डेय, अंकित, अभिषेक आदि ने व्यवस्था देखी| कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र पाण्डेय ने किया|