फर्रुखाबाद:(अमृतपुर) कुछ दिनों के भीतर ही बरसात आने को है| जिसको लेकर जिला प्रशासन हरकत में आ गया है| जिलाधिकारी मोनिका रानी व एसपी अतुल शर्मा ने बाढ से निपटने के लिए अधिकारीयों को रिहर्सल कराया| वही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये|
डीएम्-एसपी तहसील क्षेत्र के ग्राम तीसराम की मढैया पंहुचे| जंहा उन्होंने सभी अधिकरियों को बाढ से निपटने का रिहर्सल कराया| जिलाधिकारी से ग्रामीणों ने आवास न होने की शिकायत की| जिस पर उन्होंने अधिकारियों को जाँच कर पात्रों को आवास उपलब्ध कराने के निर्देश दिये| रामबेटी पत्नी मनोहर ने विधवा पेंशन व शांति देवी ने अनाज न मिलने की शिकायत की|
डीएम ने ग्रामीणों को बाढ़ से निपटने के लिए तैयार रहने के लिए लिए कहा| डॉक्टर कल्पना चौहान ने दवा वितरण कर डायरिया संबंधित जानकारी ग्रामीणों दे दवा का वितरण किया गया| एडीएम गुलाव सिंह,तहसीलदार राजीव निगम,सचिव कुलदीप,पशु चिकित्सा अधिकारी वीरेंद्र सिंह कैलाश,डॉक्टर मोहित कुशवाहा, बीडीओ कमलेश कुमार,एडीओ अजीत पाठक आदि रहे|