फर्रुखाबाद: अपनी सरकार होने के बाद भी लाख प्रयास के बाद जब प्रभारी ईओ नगर पालिका ने कोई कार्यवाही नही की तो जिला महामंत्री ने धरने पर बैठने का फैसला कर लिया |उन्होंने प्रेस नोट जारी कर गुरुवार को धरने पर बैठने की घोषणा कर दी|
फतेहगढ़ थोक एवं फुटकर सहकारी उपभोक्ता भंडार लिमिटेड रेटगंज में नाले की निकासी ना होने के कारण बरसात में भीषण जल भराव हो जाता है| जिला महामंत्री भारतीय जनता पार्टी एवं प्रतिनिधि अध्यक्ष उपभोक्ता भंडार ने बताया है कि पूर्व में ही एसडीएम सदर व कार्यवाहक ईओ नगर पालिका अजीत सिंह को इस सम्बन्ध में सांसद मुकेश राजपूत, जिला उपाध्यक्ष प्रभात अवस्थी, पूर्व व्लाक प्रमुख भाष्कर दत्त द्विवेदी व वीरेन्द्र कठेरिया के साथ ही उन्होंने भी कई बार अवगत कराया| लेकिन उनकी तरफ से कोई कार्यवाही नही हुई|
बुधवार को हुई बारिस में नाला साफ़ ना होने से जल भराव हो गया| जिसमें उपभोक्ता भंडार की बिल्डिंग में पानी भर गया| इसके लिये संचालन मंडल में आक्रोश है | प्रतिनिधि अध्यक्ष उपभोक्ता भंडार के साथ संचालन मंडल के सदस्य भी गुरुवार को धरने पर बैठेंगे| जिला महामंत्री विमल कटियार ने बताया की इस सम्बन्ध में सीएम कार्यालय में भी सूचना भेज दी गयी है|