फर्रुखाबाद:श्री विश्वनाथ सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का भव्य शुभारम्भ कर दिया गया| कार्यशाला में छात्राएं विभिन्न प्रकार के हुनर ग्रीष्मकालीन अवकाश में सीखेंगी|
शहर के मोहल्ला खतराना में स्थित संत त्यागी जी महाराज पब्लिक स्कूल में पूर्व ब्लाक प्रमुख भास्कर द्विवेदी ने मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया| उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि कार्यशाला के माध्यम से गर्मी की छुट्टियों में छात्राएं सदुपयोग करेंगी इसके माध्यम से कम समय में विभिन्न क्षेत्रों में पारंगत होकर स्वावलंबी बन सकती हैं|
इस दौरान व्यवस्थापक नयन क्राफ्ट सेंटर के प्रोप्राइटर नरेंद्र पाण्डेय ने सभी का स्वागत किया| कार्यशाला की संयोजिका रमा पाण्डेय ने कहा कि कार्यशाला में सिलाई,कढ़ाई,ढोलक, कंप्यूटर, मेहंदी व पेंटिंग सहित 21 विधाओं का प्रशिक्षण कुशल शिक्षिकाओं के माध्यम से दिया जाएगा| कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र पाण्डेय ने किया| अध्यक्षता नवीन मिश्रा ने की| इस दौरान नयन पाण्डेय,गौरी, रितिका, पूजा, राखी, कोमल,पूनम,प्रीति व बंदना आदि रहे|