सिटी पब्लिक कॉलेज पर कारवाही की तलवार लटकी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नौ दो ग्यारह यानि 9 फरबरी 2011 को बीएड की अवैध वसूली की फीस मामले की जाँच के लिए पहुची मजिस्ट्रेट की टीम को सिटी पब्लिक कॉलेज में कुछ भी सही नहीं मिला| एक कक्षा में दो डिग्री कॉलेज चलते मिले| फीस रजिस्टर कोरा मिला|300 छात्रो पर 2 शिक्षक मिले| छात्रो को दी जाने वाली 6000/- मूल्य की किट वाला रजिस्टर भी दिखाने में नाकामयाब रहे कॉलेज के मेनेजर|

सिटी पब्लिक कॉलेज के प्रबंधक को वादे के मुताबिक आज छात्रो को अवैध वसूला गया बीएड का शुल्क वापस करना था| मगर 10 बजे कोई हलचल न होते देख सिटी पब्लिक डिग्री कॉलेज के छात्र भड़क गए और जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुच गए| हंगामा करने के साथ ही छात्रो ने माग कर दी कि वि नगर मजिस्ट्रेट से जाँच नहीं चाहते क्यूंकि नगर मजिस्ट्रेट का पुत्र इसी कॉलेज का छात्र है| लिहाजा जिलाधिकारी ने अतिरिक्त एसडीएम चन्द्र प्रकाश उपाध्याय और एसडीएम रविन्द्र वर्मा को मजिस्ट्रेट जाँच करने के लिए कॉलेज भेजा| कॉलेज पहुचने पर कॉलेज के प्रबन्धक विजय सिंह विद्रोही और कॉलेज के बाबू से पूछताछ की गयी और छात्रो के बयान दर्ज किये गए| तमाम आरोपों के साथ छात्राओं ने प्रबन्धक पर नचवाने का आरोप भी जड़ा जिस पर प्रबन्धक ने बताया कि संस्कृतिक कार्यक्रम के लिए तैयारियां चल रही थी उसमे डांस का रिहर्सल चल रहा है|

मामले की जाँच करने के बाद जाँच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौप दी गयी है| सूत्रों के अनुसार कॉलेज में मिली तमाम गड़बड़ियों के मद्देनजर कॉलेज पर कारवाही होना तय है|