हाँथ बांधकर जलाया गया था गीता को

Uncategorized

फर्रुखाबाद: आखिरकार वही हुआ जिसकी संभावना थी कि गीता मर जायेगी| कोतवाली फतेहगढ़ के नवदिया निवासी गजेन्द्र जाटव की पत्नी गीता ने ११:५० बजे दम तोड़ दिया| उसे सुबह ७:५५ बजे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था| गीता की मौत के बाद उसके पति, ससुर आदि परिजन घर से गायब हो गए| शव के पास सास राधा बैठी रही|

गीता कन्नौज कोतवाली तालग्राम के ग्राम सकरहनी निवासी मन्नीलाल की पुत्री थी| वहां जयदेवी ने रोते हुए आरोप लगाया कि दामाद ने बेटी को मिट्टी तेल से आग लगाई थी| मरने से पहले बेटी ने बताया था कि जब वह चारपाई पर लेटी थी तब घरवालों ने उसके चारपाई से हाँथ बाँध दिए थे| जिसकी ६ माह की पुत्री व डेढ़ वर्ष के पुत्र जतिन को गायब कर दिया गया था|

बताया गया कि गजेन्द्र ने कम दहेज़ मिलने के कारण शादी के दौरान वहां मिले बेड को गुस्से में तोड़ दिया था| वह दहेज़ के लिए आयेदिन सामान की मांग करता था|