लम्बी है रंजीत यादव पर दर्ज मुकदमों की संख्या

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद: पुलिस मुठभेड़ में जख्मी हुये आरोपी रंजीत की आपराधिक लिस्ट लाफि लम्बी चौड़ी है| जिसके बाद भी वह अभी तक पुलिस के हाथ से बचता चला आया था| लेकिन सोमबार को वह पुलिस के हाथ लगा|
बीते 18 जनवरी को शातिर रंजीत यादव ने खूनी रंजिश का बदला लेने के लिये गाँव के ही बलवीर सिंह को गोली मार मौत के घाट उतार दिया था| इसी मामले में वह मेरापुर थाने में बांछित था और पुलिस को चकमा दे रहा था| उसके ऊपर मेरापुर थाने में ही लगभग आधा दर्जन आपराधिक मामले विभिन्य धाराओ में दर्ज है|
इसके साथ ही साथ मैनपुरी जनपद के थाना बेबर में भी उसके ऊपर हत्या का प्रयास किये जाने का मुकदमा दर्ज है| उसने थाना क्षेत्र के तहत कुलदीप यादव को गोली मारी थी| वही एटा में भी डकैती का मुकदमा दर्ज है| स्वाट टीम प्रभारी संजय राय ने बताया की अकेले मैनपुरी जनपद में ही आरोपी के खिलाफ लगभग आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज है|