पानी की किल्लत से आक्रोशित लोगों ने दिया धरना

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:पानी की समस्या से जूझ रहे नागरिकों ने पालिका अध्यक्ष व प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर अपनी बात रखी| आक्रोशित लोगों का कहना था की कई वार नलकूप खराब होने की शिकायत कागज पर व आनलाइन कर चुके है लेंकिन भीषण गर्मी होने के बाद भी कोई समाधान नही निकल पा रहा है|
शहर कोतवाली के निकट स्थित सब्जी मंडी धरने पर बैठे नागरिकों ने बताया कि उनको धुमना सब्जी मंडी स्थित ट्यूबबेल से पानी की सप्लाई मिलती थी| जो लगभग बीते 4 महीने से खराब है| इसके लिए नगर पालिका अध्यक्ष के साथ ही साथ संपूर्ण समाधान दिवस में भी शिकायत कर अपनी बात रखी जा चुकी है| लेकिन कोई कार्रवाई अभी तक नहीं हुई| दो बार ऑनलाइन शिकायत दर्ज की जा चुकी है शिकायत के बाद 15 दिनों में रिबोर कराकर पानी देने का भरोसा दिया गया था| परंतु आज तक इसका कोई समाधान नहीं निकाला| कार्यवाही से बचने के लिए नगरपालिका अध्यक्ष द्वारा कही पर गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया| जिससे यहां पर जनता को काफी समस्या बनी रहती है| धरना देने वालों की एसडीएम सदर व कार्यवाहक ईओ अजीत सिंह से फोन पर वार्ता हुई| एसडीएम के निर्देश पर पालिका के जेई ने मौके पर जाकर ज्ञापन लिया और तीन दिन के भीतर कार्यवाही का भरोसा देकर धरना समाप्त कराया|
आदित्य दीक्षित,राजीव गुप्ता,अजय मेहरोत्रा,सुशील तिवारी,सुरेश दीक्षित,गोपाल मिश्रा,अजय दुबे,ईश्वरचंद चौरसिया,प्रफुल्ल चंद्र चौरसिया, मनोज बाथम,विनोद गुप्ता,मदनलाल,अमन गुप्ता,हेमदास,दिनेश चंद चौरसिया,गोपाल मिश्रा,सुरेश दीक्षित आदि लोग धरने पर बैठे|