फर्रुखाबाद: शासन के निर्देश पर विभाग द्वारा चलाई जा रही छापेमारी के दौरान शनिवार को तकरीबन 2 दर्जन से अधिक मांटेसरी स्कूलों के कपड़े उतर गये| अधिकारियों ने विधालयों के अंदर पहुंचकर हकीकत जानने का प्रयास किया तो अधिकतर विद्यालय फर्जी चलते मिले| जिन पर कार्रवाई के लिए बीएसएफ को जांच आख्या भेजी गई है|
विकासखंड कमालगंज के खंड शिक्षा अधिकारी सुमित वर्मा ने सलावत खां मोहल्ले के 3 विद्यालयों में निरीक्षण किया| जहां सब कुछ अमानक ही मिला| इसी मोहल्ले में स्थित गौतम बुद्ध प्राइमरी स्कूल में प्राइमरी स्तर की मान्यता मिली जबकि जूनियर की कक्षाएं संचालित मिली|
बढ़पुर के खंड शिक्षा अधिकारी संजय डबराल ने 9 मांटेसरी विद्यालयों का निरीक्षण किया जिसमें संत विवेकानंद किड्स कैंपस प्राथमिक विद्यालय, आईटीआई चौराहा स्थित विधा एजुकेशन सेंटर, घेर शामू खां स्थित आनंद प्रकाश जूनियर हाई स्कूल, इसी मोहल्ले के मदरसा उत्तर प्रदेश व उर्दू अकादमी पब्लिक स्कूल,आईटीआई चौराहा स्थित लारेंस पब्लिक स्कूल,मारवाड़ी स्थित मॉडर्न मांटेसरी जूनियर हाईस्कूल, तलैया फजल इमाम स्थित चार्मिंग पब्लिक स्कूल का निरीक्षण किया| वही शमशाबाद के खंड शिक्षा अधिकारी बेगीश गोयल,नवाबगंज ललित मोहन पाल आदि ने भी विधालयों का निरीक्षण किया| जिसमें अधिकतर विद्यालयों का हाल मानक पूरे करते हुए नहीं मिला| सभी विधालयों की जाँच आख्या बीएसए को भेजी गयी है|