फर्रुखाबाद: बीते दिनों से शराब के ठेकों के लिये डाले गये आन लाइन टेंडर प्रक्रिया से आ रही दिक्कत के विषय में आबकारी मंत्री अर्चना पाण्डेय ने कहा कि कुछ तकनीकी खराबी है मार्च के अंत तक टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर ली जायेगी|
फतेहगढ़ के एक विधालय के वार्षिकोत्सव में शामिल होने आयी सूबे की योगी सरकार की खनन एवं आबकारी राज्यमंत्री अर्चना पाण्डेय ने कहा कि आबकारी विभाग में टेंडर प्रक्रिया में बदलाव करके नई तकनिकी का इस्तेमाल किया है| जिससे कुछ तकनीकी समस्या आ रही है जिसे जल्द दूर करदिया जायेगा | मार्च तक व्यवस्था दुरुस्त कर टेंडर खोले जायेंगे|
कच्ची शराब के जिले में बढ़ रहे कारोबार के विषय में उन्होंने कहा की मुठ्ठी भर अधिकारी व मंत्री मिलकर कच्ची शराब के कारोबार पर पूर्ण रूप से बंदी नही लगा सकते| इसके लिये एक जन चेतना की जरूरत है| जिसमे सभी को जुड़कर एक अभियान की शक्ल देनी होगी| तभी कच्ची शराब से मिट रहे परिवारों को बचाया जा सकेगा|