व्यापारी पर हमला करने वाले बसपा विधायक के ४ गुर्गे गिरफ्तार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कन्नौज कोतवाली गुरसहायगंज पुलिस ने घेराव किये जाने पर व्यापारी पर हमला करने वाले बसपा विधायक के हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया| पुलिस ने हमले में प्रयोग की गई कालेज की नंबर यूपी ७८ ऍन २६४९ बस कब्जे में ले ली|

ग्राम दुढ्वा वुजुर्ग निवासी शाहिद रजा ने बीते दिन जीटी रोड गुरसहायगंज स्थित अशो मशीनरी स्टोर से इंजन का उपकरण खरीदा था| साईज न मिलने पर वह आज सुबह वास करने गया इसी बात को लेकर विवाद हुआ| दुकानदार ने सुबह बोहनी न होने के कारण  यह कहकर सामान बदलने से मना कर दिया कि दोपहर बाद आकर बदल जाना|

इसी बात से गुस्साया शाहिद वापस लौट गया| और थोड़ी देर में बसपा विधायक ताहिर सिद्दीकी एवं जिलापंचायत अध्यक्ष तहसीन सिद्दीकी के एचएम इंटर कालेज के वाहन से अनेकों लोगों को लेकर दुकान पर पहुंचा| जिन्होंने दुकान मालिक अशोक गुप्ता के बेटे सोनू के साथ जमकर पिटाई कर गाली-गलौज कर मार डालने के लिए धमकाया| इसी बात से गुस्साए लोगों ने दुकाने बंद कर दीं और कोतवाली का घेराव किया|

सूचना मिलने पर जिला पंचायत अध्यक्ष तहसीन सिद्दीकी व पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह कोतवाली पहुंचे| गुस्साए लोगों ने मुख्यमंत्री व विधायक के विरुद्ध नारे लगाए| तहसीन की सहमति मिलने पर पुलिस ने सोनू की ओर से धारा ४५२, ३२३, ५०४ व ५०६ के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली| इंस्पेक्टर आरडी द्विवेदी ने हमलावर शाहिद रजा व उसके भाई मुजाहिद उर्फ राजू, मुसाहिद रजा तथा जहानगंज के ग्राम अजीजलपुर निवासी महफूज को गिरफ्तार कर लिया|