फर्रुखाबाद:(राजेपुर) प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के लाख फरमान के बाद भी राशन वितरण प्रणाली पटरी पर आती नहीं दिख रही| सरकार के मंसूबों को उनके ही अफसर पलीता लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे|
कस्बे की राशन गोदाम में भी घटतौली का एक मामला प्रकाश में आया है| हालांकि अधिकारी जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं| कस्बे की राशन गोदाम में रविवार को कोटेदारों को राशन वितरण किया जा रहा था| कुछ कोटेदार राशन के पैकेट फटे होने की बात पर भड़क गये| हालांकि यह कोई आज का ही मसला नहीं आये दिन इस तरह की शिकायतें आती हैं| रविवार को सुधीर कुमार की मौजूदगी में कोटेदारों को राशन के पैकेट फटे हुए लेने पर मजबूर किया गया| किसी को 46 किलो वजन दिया गया तो किसी को 47 किलो| हालांकि मार्केटिंग इंस्पेक्टर इस पर सफाई देते फिर रहे है|
एसडीएम अमृतपुर रमेश चंद यादव ने बताया कि मामला गंभीर है जांच कर कार्रवाई की जाएगी