दुग्ध संघ के जीएम ने बंधक बनते ही वेतन बांटा

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: बीते लगभग 12 महीने का पराग दूध डेयरी के कर्मियों का वेतन ना मिलने से वह आंदोलित हो गये| वार्ता करने पंहुचे जीएम को उन्होंने कमरे में बंधक बना लिया| जिसके बाद उन्होंने तत्काल दो महीने का वेतन भुगतान कर दिया|
कानपुर दुग्ध संघ उत्पादक सहकारी संघ के महाप्रबन्धक टीटी रेड्डी ने शहर कोतवाली के पांचाल घाट रोड स्थित पराग दूध डेयरी पर पहुंच कर कर्मियों से वार्ता की| प्रथम चरण में उन्होंने ट्रांसपोर्टरों उसके बाद सचिवों से वार्ता कर निष्कर्ष निकालने का प्रयास किया| सबसे अंत में उन्होंने दुग्ध संघ के दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों से कमरे में वार्ता शुरू की| तकरीबन 2 घंटे तक चली वार्ता के बाद भी कोई निष्कर्ष नहीं निकला जिससे दैनिक वेतन भोगी श्रमिक आक्रोशित हो गए और कमरे से बाहर निकल आए| उन्होंने कमरे में बाहर से ताला बंद करके जीएम कानपुर को बंधक बना दिया|
कमरे में बंद होते ही कुछ समय बाद उन्होंने कमरे का ताला खुलवाया और तकरीबन 12 माह में से 2 महीने का वेतन भुगतान करा दिया| इसके साथ ही साथ अन्य भुगतान होली तक कराने का वायदा किया तब जाकर उन्हें बंधन मुक्त किया गया| इस दौरान प्रेम प्रकाश दुबे,अजय कटियार, सोमबीर,जसवंत सिंह, विमलेश कुमार,दिनेश कुमार,राम कुमार,अशोक कुमार,सुधीर कुमार आदि रहे