घटिया स्वेटर वितरित ना करने पर मिल रही हत्या की धमकी!

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन हमारे स्‍कूल

फर्रुखाबाद:सह समन्वयको के ने कहा सीएम योगी आदित्यनाथ,प्रमुख सचिव यूपी सरकार,जिलाधिकारी,बेसिक शिक्षा निदेशक, एसपी, एडी बेसिक, सीडीओ आदि अधिकारीयों को शिकायती पत्र भेजा गया है |जिसमे विभाग से पीड़ित सह समन्वयकों ने घटिया स्वेटर ना लेने पर खंड शिक्षा अधिकारी राजेपुर व बीएसए राजेपुर के द्वारा हत्या कराये जाने की आशंका जाहिर की है|
एबीआरसी राजेपुर के सह समन्वयकों राजीव यादव व विश्राम सिंह ने आरोप लगाया है कि वह अगस्त 2016 में जनपद श्रावस्ती से यंहा प्रशासनिक स्थानांतरण पर आए थे| वर्तमान खंड शिक्षा अधिकारी राजेपुर अपने औचक निरीक्षण से शिक्षकों से धन उगाही,विद्यालयों में बीआरसी राजेपुर की विकास योजनाओं व प्रशिक्षण इत्यादि के लिए आवंटित धनराशि के गोलमाल व भ्रष्टाचार में लिप्त रहते हैं| सह समन्वयकों ने आरोप लगाया है कि खंड शिक्षा अधिकारी राजेपुर ने षड्यंत्र कर विश्राम सिंह द्वारा बीते 11 अक्टूबर 2017 को निरीक्षित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय हरसिंगपुर गेहरवार के अध्यापकों से पैसा इतिहास की मांग पर झूठा प्रार्थना पत्र लिया| वह अपनी मनमानी आख्या बीएसए को दी | बीएसए फर्रुखाबाद ने उसका पक्ष विपरीत मानते हुए बिना किसी समिति से जांच कराए प्रतिकूल प्रविष्टि की कार्रवाई का आदेश पारित कर दिया|
सह समन्वयकों ने यह भी आरोप लगाया है कि विद्यालय प्रबंध समिति के अधिकारों का हनन करते हुए जिला स्तर पर बीएसए तथा उसके उनके निकटतम बीईओ राजेपुर द्वारा अमानक घटिया स्वेटर की खरीद कर के दबाव बनाकर विद्यालय में आपूर्ति करने के आदेश दिए जा रहे है| शासन के विरुद्ध अमानत घटिया सूती स्वेटर होने कारण विद्यालय के द्वारा विरोध करने तथा स्वेटर ना लेने पर भी बीईओ राजेपुर एवं बीएसए फर्रुखाबाद द्वारा अपने सीयूजी नंबर से 23 जनवरी को शाम 3 बजे विश्राम सिंह के मोबाइल पर फोन कर धमकी दी कि यदि स्वेटर वितरण वाली कोई भी खबर मीडिया में प्रकाशित हुई तो तुम लोगों को उत्तरदाई मानते हुए निलंबन कर दिया जाएगा|
सह समन्वयक पद से कार्यमुक्त एवं सेवा समाप्ति इत्यादि की कार्यवाही की जाएगी
खुन्नस में बीएसए फर्रुखाबाद द्वारा 29 जनवरी को सुबह 9:30 बजे बीआरसी राजेपुर का निरीक्षण किया गया| शिकायतकर्ता समन्वयकों का कहना है की वह प्राथमिक विद्यालय गाजीपुर में थे इसके बाद भी उनकी अनुपस्थिति दर्शाकर पक्ष सुने बिना 1 दिन का वेतन काटने का आदेश पारित कर दिया गया| आरोप है कि अमानक घटिया स्वेटर जिला स्तर पर क्रय करने के घोटाले पर पर्दा डालने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी राजेपुर द्वारा अराजक तत्वों को स्वेटर विद्यालय में प्राप्त कराने की धमकी दिलाई है| बीईओ के आदेश के अनुसार कार्रवाई ना करने पर हाथ पैर तोड़ने की धमकी दी गई है| जिसके चलते दो सह समन्वयक चिकित्सीय अवकाश पर चले गए हैं उन्होंने स्वेटर वितरण के खिलाफ आवाज बुलंद करने पर हत्या करा दिए जाने की धमकी तक मिलने की बात कही है|
बीएसए अनिल कुमार ने जेएनआई को बताया कि आरोप लगाने वाले लोगों ने ड्रेस वितरण में धंधली की| वह स्वेटर में उस तरह से कर नही पा रहे है| जिसके चलते वह विभाग को बदनाम करने का प्रयास कर रहे है | यही लोग अन्य लोगों व कुछ जनप्रतिनिधियों को भी गुमराह करने में लगे है | लेकिन विभाग अपना काम सही से कर रहा है और दायरे में कर रहा है| उनके द्वारा लगाये गये आरोप निराधार है|