एसपी व एएसपी के विरोधाभासी वयान से व्यापारी दंग

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद : व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक में एसपी व एएसपी के विरोधाभासी वयान देंने से व्यापारी दंग रह गये| एएसपी ने जिले में पुलिस कम होने की बात कही तो वही एसपी ने कहा की जिले में पर्याप्त पुलिस बल है| फ़ोर्स की कोई कमी नही है| दोनों आला अधिकारीयों के दो अलग-अलग वयान सुन व्यापारी दंग रह गये|
शहर कोतवाली में शनिवार को व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक में पहले पंहुचे एएसपी त्रिभुवन सिंह ने कहा कि जिले में कई थाने दो या तीन सिपाहियों पर चल रहे है| लेकिन व्यापारियों की सुरक्षा करना पुलिस की पहली प्राथमिकता है| उन्होने कहा कि यातायात विभाग में आठ सिपाही तैनात हैं। ड्यूटी पर लखनऊ चले गए। चार दिन ट्रैफिक व्यवस्था होमगार्ड देखेंगे। वह कुछ देर के बाद ही एसपी मृगेंद्र सिंह बैठक में आ गये जब उनसे व्यापारी नेता अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ ने कहा कि जिले में पुलिस फ़ोर्स पर्याप्त संख्या में नही है तो एसपी ने कहा यह किसने कह दिया कि फोर्स कम है। सुरक्षा कर्मियों की कोई कमी नहीं है|
एसपी व एएसपी के विरोधाभासी वयान को सुन मौके पर मौजूद व्यापारी दंग रह गये| बैठक में कुछ देर के लिए असहज स्थिति बन गई।एसपी ने कहा कि यदि व्यापारी पांच लाख तक कैश जमा करने जाएं तो कोतवाल को सूचना दें।मिश्रा गुट व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष हाजी मो. इखलाक खां ने अंगूरीबाग पुलिस बूथ पर फोर्स तैनात करने की मांग की। कंछल गुट व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने चोरी की घटनाएं बढ़ने के साथ ही व्यापारियों को पहचानपत्र देने की मांग रखी।
सिटी मजिस्ट्रेट जैनेंद्र कुमार जैन, सीओ सिटी शरद चंद्र शर्मा,कुक्कू चौहान, राकेश सक्सेना,हाजी मुजफ्फर हुसैन रहमानी,आकिल खां, मौलाना एजाज अहमद नूरी, अंकुर श्रीवास्तव आदि रहे।