फर्रुखाबाद: मंगलवार को बाल विकास परियोजना अधिकारियों व मुख्य सेविकाओं की बैठक में डीपीओं ने लापरवाह कर्मियों के पेंच कसे| उन्होंने विभागीय कार्यों को समय पर क्रियान्वित के साथ ही साथ एमआईएस फीडिंग में तेजी लाने के निर्देश दिये|
जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद ने विकास भवन सभागार में बैठक कर एमआईएस फीडिंग पर विशेष बल देते हुये लापरवाही बरतने वाले सीडीपीओ को फटकार भी लगाई। उन्होंने मुख्य सेबिकाओं के कार्यों की भी समीक्षा की| उन्होंने इसके साथ ही किये गये निरीक्षण की भी जानकारी ली| डीपीओ ने चेतावनी देते हुए कहा कि नियमित रूप से मुख्य सेविकाएं और सीडीपीओ निरीक्षण का काम करें। इसके साथ ही आधार फीडिंग की भी जानकारी ली| लापरवाही बरतने वाले सीडीपीओ की क्लास लगा दी|
इस दौरान सीडीपीओ रामौतार राम, मानवेंद्र सिंह,राकेश मिश्रा आदि रहे|