फर्रुखाबाद: बुधवार को पूरे नगर में प्रेम दिवस मनाने की तैयारी चल रही है| कपल्स इसे मनाने के लिए बेताब रहते है और जिसे हम वैलेंटाइन डे कहते है| प्रेम के प्रतीक इस त्योहार को भाई, माँ,पिता,बहन,पत्नी या प्रेमिका के साथ इजहार करके मना सकते है| इसके लिये उन्हें तोहफा दिये जाने का भी युवा पीड़ी में रिवाज है| वही दुकानदारों ने भी अपने ग्राहकों की मांग पर दुकानों को गिफ्ट आदि से बिक्री के लिये भर लिया है| लेकिन इस बार नबाबों के शहर लखनऊ से विशेष रूप से लाल गुलाब की खेप आयी है| जो प्रेमियों को खूब पसंद आ रही है|
शहर में दुकानें पूरी तरफ से सजी हुई है| बुधवार को कई कपल्स एक दूजे को गुलाब देते नजर आयेंगे| बाजार भी लाल रंग के गुलाब से भरा नजर आ रहा है| लेकिन लाल गुलाब पर उन फूलों का क्या मतलब जो कुछ ही समय में मुरझा जाते है| देने ही है तो ऐसे नबाबों के शहर से आये लाल गुलाब को दीजिये| जो कई दिन तक तोहफे की याद ताजा रखता है| शहर के रेलवे रोड स्थित फूल विक्रेता पप्पू ने बताया की इस बार एक दिन पूर्व ही उन्होंने लखनऊ से लाल गुलाब को मंगा लिया है| जो सुरक्षित फ्रिज में रखा गया है| ताकि बुधवार को प्रेम दिवस पर वह तरोताजा बना रहे| उन्होंने बताया कि उसका रेट प्रति गुलाब 30 रूपये रखा गया है| जो ग्राहकों के वजट में भी आयेगा और कई दिन तक देने वाले के पास प्यार की महक का अहसास करायेगा|
इसके साथ ही बुके 50 रूपये से लेकर 500 रूपये तक का बाजार में उपलब्ध है| बाजार में जगह-जगह फूल बेंच रहे दुकानदारों की माने तो बुधवार को कई कुंतल गुलाब की बिक्री वैलेंटाइन डे पर होगी| लाखो का कारोबार भी होगा|
एंटी रोमियों की रहेगी कड़ी नजर
वैलेंटाइन डे को लेकर एंटी रोमियों टीम को कड़े निर्देश दिये गये है| एंटी रोमियों अपनी पैनी नजर संदिग्ध जगहों पर रखेगा| यदि कोई संदिग्ध पाया गया तो कार्यवाही भी होगी| एंटी रोमियों से जुड़े पुलिस कर्मियों ने बताया कि किसी को एंटी रोमियों नाजायज परेशान नही करेगी| जिसके लिये खाका तैयार कर लिया गया है|
हिन्दू महासभा भी चौकन्नी
हिन्दू महासभा के कानपुर मंडल अध्यक्ष अंकित तिवारी ने प्रेस नोट जारी करके कहा है कि किसी सार्वजनिक जगह पर अश्लीलता पायी गयी तो हिन्दू महासभा बर्दास्त नही करेगी| वह होटलों,मन्दिरों पर नजर रखेंगे| (प्रमोद द्विवेदी-नगर संवाददाता)