चंद घंटे में ही समाप्त हुआ अनिश्चित कालीन धरना

CRIME FARRUKHABAD NEWS कृषि जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे किसान यूनियन नेताओं को आखिर चंद घंटे बाद ही अनिश्चित कालीन धरना जिला प्रशासन के कहने पर समाप्त कर दिया| किसान यूनियन नेताओं को भरोसे की घुट्टी पीकर वापस लौट गये| कलेक्ट्रेट परिसर में पुराने जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय के सामने किसान यूनियन नेता धरने पर बैठ गए| उन्होंने जमकर नारेबाजी की| किसान यूनियन का कहना था कि किसानों की भूमि से संबंधित,चीनी मिल में किसानों के बकाया का भुगतान ना होना, जिले में यूरिया का अभाव,राशन कार्ड का सही से फीडिंग ना होना,बिजली के बढ़े हुए बिल,बचे हुए गांव में स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय का निर्माण, वृद्धावस्था,विकलांग को पेंशन उपलब्ध कराना एवं वृद्धावस्था के साथ-साथ विकलांग पेंशन 1000 रूपये करने की मांग की|
धरना प्रदर्शन के कुछ घंटे बाद ही जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर अपरजिलाधिकारी गुलाबचंद, एसडीएम सदर अजीत सिंह,सिटी मजिस्ट्रेट जे के जैन आदि ने मौके पहुंचकर मामलों को जल्द निस्तारित करने का भरोसा दिया| इसके बाद अनिश्चितकालीन धरना चंद घंटे में ही समाप्त हो गया| इस दौरान हुकुम सिंह यादव,राममोहन दीक्षित,रामबहादुर राजपूत,श्रीप्रकाश वाजपेई,श्याम कुमार पांडे,सुशील दीक्षित,राजेंद्र प्रसाद,शिव प्रताप सिंह,प्रेमचंद,पूजा देवी, रन्नो देवी आदि मौजूद रहे