सीएमओ का घेराव करेगी फार्मासिस्ट एसोसिएशन

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:अपनी विभिन्य मांगों को लेकर बीते 5 फरवरी से प्रदर्शन कर करे जनपद के फर्मासिस्ट शुक्रवार को मुख्य चिकित्साधिकारी का घेराव करेंगे| जिसके लिये रणनीति बनायी गयी है| वही जनपद की सभी सीएचसी व पीएचसी पर दो घंटे तक फार्मासिस्ट काम बाधित किये रहे|
डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के संगठन मंत्री डॉ० जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में फर्मासिस्टों ने लोहिया अस्पताल की ओपीडी के बाहर प्रदर्शन किया| जिसमे कहा कि 18 सूत्री मांगों पर अभी तक विचार सीएमओ के द्वारा नही किया गया| जिसमें विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात फर्मासिस्टों के वेतन वृद्धि का लाभ, स्वास्थ्य केन्द्रो पर पानी की टंकी को साफ कराना,सभी फार्मासिस्टों के सेवा अभिलेखों को पूर्ण करने, इनके सरकारी आवासों में रह रहे फार्मासिस्टों के आवास की मरम्मत कर रंगाई पुताई मांंगे में रखी गयी है| लेकिन आन्दोलन के तीन दिन के बाद भी सीएमओ ने अभी तक कोई विचार नही किया है| संगठन ने जमकर नारेबाजी की|
इस दौरान अरविन्द, मुकेश दीक्षित, हरिश्याम, डॉ० ब्रजेश, संजीब चौधरी, सुधाकांत मिश्रा, सचेन्द्र कुमार आदि रहे| वही कमालगंज, मोहम्मदाबाद आदि सीएचसी पर भी फार्मासिस्टों ने प्रदर्शन किया|