एक घंटे घायल अस्पताल में तड़पा, वार्डबॉय ने किया रिफर

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) सूबे की जनता को सुरक्षित स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने का दावा योगी सरकार भले कर रही हो लेकिन यहां जमीनी हकीकत आये दिन देखने को मिलती है| जब आम और गरीब आदमी दर्द की दवा के लिए घंटों या दो लाइन में लगता है या अस्पताल के बेड पर तड़पता रहता है| इसके बाद कहीं उस पर नजरें इनायत की जाती हैं| इस बीच याद उसकी मौत भी हो तो भी कोई कार्यवाही नहीं|
ऐसा एक ताजा-मामला सीएससी पर देखने को मिला| जहां 1 घंटे तक दुर्घटना में घायल कस्बा निवासी 40 वर्षीय ग्रामीण दवा के लिये तड़पता रहा| लेकिन कोई उसे देखने तक नहीं आया | बाद में वार्डबॉय ने उसे लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया| बड़ा सवाल यह है कि क्या बाढ़ हुआ है किसी मरीज को रेफर करने का अधिकार रखता है घायल बृजपाल बृजपाल का मोहद्दीनपुर के निकट बाइकों की भिड़ंत में चोट लग गई गंभीर रूप से घायल बृजपाल को सीएससी 108 एंबुलेंस से पहुंचाया गया| लेकिन आपातकालीन सेवा पूरी तरह बंद थी| कोई मरीज को प्रथम उपचार तक देने के लिए मौजूद नहीं था|
खून से लथपथ दर्द से बृजपाल तकरीबन 1 घंटे तक तड़पता रहा लेकिन कोई भी उसका उपचार करने नहीं पहुंचा 1 घंटे बाद वार्ड बॉय विशाल ने इमरजेंसी खोलकर घायल को लोहिया अस्पताल जाने के बाद डॉ० आरिफ मौके पर पहुंचे| अस्पताल प्रशासन पूरे मामले से इंकार कर रहा है|