फर्रुखाबाद:धार्मिक स्थलों के किनारे शराब के ठेकों को हटाए जाने के संबंध में व्यापार मंडल की तरफ से ज्ञापन डीएम को भेजकर धर्मिक स्थल के निकट से शराब के ठेके हटाये जाने की मांग की है|
युवा पक्का पुल उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष सचिन शर्मा के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा| जिसमे कहा है कि धार्मिक स्थल के आसपास से शराब के ठेके हटाए जाये| ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि बीते 3-4 वर्षों से अंग्रेजी शराब,देशी शराब व बियर के ठेके तिकोना चौकी के सामने मां मंदिर से मात्र 20 कदम के साथ ही साथ मस्जिद से 15 कदम की दूरी पर हैं| जिसमें यहां आने वाले श्रद्धालु व नवाजी आदि लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है| सड़क किनारे ठेका होने से स्कूल जाने वाली छात्राओं को भी काफी समस्या होती है|
शराब के ठेके पर बेचने का लाइसेंस दिया है लेकिन वहां बैठकर शराब पीने का नहीं| इसके बावजूद भी धड़ल्ले से ठेके पर ही शराब के जाम लड़ाये जाते है| इस दौरान मयंक त्रिपाठी मिंटू मिश्रा अंकुर श्रीवास्तव आदि रहे