फ़र्रुख़ाबाद:(शमसाबाद) ढाई घाट के माघ मेले में अवैध वसूली को लेकर दुकानदार आक्रोशत हो गये| उन्होंने दुकाने बंद कर अबैध बसूली रोकने की मांग की| जिसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर समझाकर धरना समाप्त कराया| लगभग तीन घंटे तक बाजार बंद रहा।
ढाईघाट के माघ मेले में आसपास जिलों के दुकानदारों ने खिलौने आदि की दुकानों लगायी है| जिसमे अबैध बसूली की जा रही है | जिसमे वीरपाल,चरन सिंह,चमेलीदेवी आदि का कहना है कि उनको केबल 500 की रशीद दी गयी लेकिन 1700 की बसूली की जा रही है| जिससे खफा दुकानदारों ने सुबह 8 बजे बाजार बंद कर धरना शूरु कर दिया| धरने की सूचना पर थानाध्यक्ष मौके पर आ गये| उनके समझाने पर दुकानदार मान गए।