लखनऊ:गणतंत्र दिवस पर कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान हिंसा के बाद एक युवक चंदन गुप्ता की मौत के मामले में प्रदेश सरकार ने आज बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने एसपी कासगंज को आज हटा दिया।
एसपी कासगंज रहे सुनील सिंह को पीटीसी मेरठ भेजा गया है। पीटीसी मेरठ से पीयूष श्रीवास्तव को कासगंज के एसपी के पद पर तैनाती दी गई है। कासगंज के एसपी सुनील सिंह को हटा दिया गया है। उनकी जगह पियूष श्रीवास्तव को कासगंज की कमान सौंपी गई है। जिले में हिंसा को लेकर लापरवाही बरतने के आरोप सुनील सिंह पर लग रहे थे। सुनील सिंह को मेरठ भेज दिया गया है। अभी और कई अधिकारियों पर हिंसा में लापरवाही बरतने पर गाज गिर सकती है। पिछली सरकार में तैनात सुनील सिंह कासगंज में जमे हुए थे। उनका फेसबुक पोस्ट वायरल हुआ था।
माना जा रहा है कि रविवार शाम सीएम योगी के साथ गृह विभाग और डीजीपी ओपी सिंह के बीच बैठक में इस निर्णय पर मुहर लग गई थी। कासगंज साम्प्रदायिक हिंसा को लेकर पुलिस की कार्रवाई पर तमाम सवाल खड़े हो रहे थे। प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था आनंद कुमार ने कहा कि हिंसा सुनियोजित थी या नहीं इसकी जांच की जा रही है। वहीं कासगंज हिंसा की जांच के लिए एसआईटी बनाई गई है। जिला स्तर पर आईजी अलीगढ़ ने एसआईटी का गठन किया है। टीम वीडियो फुटेज से लेकर सीसीटीवी, ड्रोन कैमरों की फुटेज की जांच करेगी।