फर्रुखाबाद:6 फरवरी|| लोगों को जखैया महाराज की जात करना काफी महँगा पड़ गया| हिन्दुओं में मान्यता है कि प्रत्येक बच्चे की जखैया की जात कराना अनिवार्य है जात न कराने वाले पूरे परिवार को जखैया महाराज का कोपभाजन बनना पड़ता है| यदि एक भी व्यक्ति का जाते समय इरादा गलत होता है तो जखैया महाराज दंड भी दे देते हैं|
जखैया महाराज की जात के लिए ग्रामीण बच्चों को साथ लेकर सुबह करीब 6 बजे मैजिक नंबर यूपी 76 के 9771 से जा रहे थे| मैजिक कायमगंज मार्ग पर ग्राम मिलिकया के निकट से गुजर रही थी तभी सामने से आ रहे ट्रक ने मैजिक को सीधी टक्कर मारी, मैजिक काफी दूर तक ट्रक के साथ घिसटती चली गई| भयभीत चालक ट्रक छोड़कर भाग गया|
ग्राम लहरा निवासी ड्राईवर आंछेलाल कठेरिया उर्फ़ पप्पू बुरी तरह फंस गया| वाहन से निकली चिंगारी से उसके पेंट में आग लग गई| वहां से गुजरने वाले भट्टा मजदूरों ने आग बुझाकर पप्पू को बाहर निकाला| घायलों को कायमगंज सीएचसी ले जाने के बाद लोहिया अस्पताल के लिए रिफर किया गया|
लहरा निवासी स्वर्गीय रामचंद्र पाल की 60 वर्षीय पत्नी रामबेटी को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया| दुर्घटना में रामबेटी का पुत्र अरविन्द उसकी पत्नी ममता व तीन साल का पुत्र तथा एक अन्य पुत्र छोटेलाल भी घायल हुआ|
तुर्कललैया निवासी राजेश कुमार राठौर उनकी पत्नी गीता छोटा भाई विजेंद्र उसकी पत्नी शीला व माँ सूरजमुखी गंभीर रूप से घायल हो गए| बच्चों के भी चोटें लगीं|
दुर्घटना में ग्राम लहरा के रामदास पाल उनका बेटा राजेश पाल, राजेश की पत्नी अनीता व 14 वर्षीय पुत्र प्रदीप घायल हुए हैं| ग्राम लहरा का सर्वेश जाटव भी घायल हुआ है जो हेल्परी कर रहा था| सर्वेश ने बताया कि मैजिक ग्राम अरियारी के पूर्व प्रधान राम नरेश की है| दुर्घटना में उनके भी चोट लगी हैं|
कोतवाली कायमगंज के इंस्पेक्टर बीके मिश्र ने बताया कि कोहरे के कारण हुई दुर्घटना में 17 लोग घायल हुए हैं| ट्रक को कब्जे में लिया गया|
सीएमओ डॉ पीके पोरवाल ने घायलों के हालचाल लेकर डाक्टरों को बेहतर इलाज करने को कहा|