फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) जिलाधिकारी के शीत कालीन भ्रमण के दौरान लगी चौपाल के दौरान अचानक बारिस होने ने कार्यक्रम कुछ मिनट में ही समाप्त हो गया | जिलाधिकारी बरसात में ही चली गयी| आयी शिकायतों का जल्द कार्यवाही करने का भरोसा दिया|
डीएम मोनिका रानी विकास खंड के ग्राम पंचमनगरिया प्राथमिक विधालय पंहुची| जंहा उन्होंने ग्रामीणों ने कोटेदार व आंगनबाड़ी के विषय में जानकारी ली| उन्होंने कहा की यदि कोई ठीक से कार्यवाही नही करता है तो उनकी शिकायत करे| उसक खिलाफ कार्यवाही की जायेगी| वही उन्हें मौके पर 20 शिकायती पत्र मिले| वह शिकायत सुन रही थी अचानक तेज बरसात होने लगी| जिसके बाद जिलाधिकारी चौपाल से वापस चली गयी|| एसडीएम सदर अजीत सिंह आदि मौजूद रही|
कंपिल का कार्यक्रम हुआ निरस्त
कंपिल के ग्राम पंचायत नारायनपुर में जिलाधिकारी का कार्यक्रम होना था लेकिन नही हो सका|